<no title>बर्फ के आगोश में समाई देवभूमि की 'जन्नत' सी वादियां

उत्तराखंड में बर्फबारी से यहां की वादियां किसी जन्नत से कम नहीं लग रही। औली, मसूरी के साथ बदरीनाथ, हेमकुंड, केदारनाथ, तुंगनाथ व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। मौसम खराब होने के साथ ही सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में सोमवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए थे।




दोपहर के समय निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जबकि बदरीनाथ, हेमकुंड, औली, उर्गम घाटी, निजमुला घाटी सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। जोशीमठ सहित घाट, पोखरी, दशोली, नारायणबगड़ ब्लॉक कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित रहा।


बाजारों में सन्नाटा सा पसरा रहा। दुकानों और दफ्तरों में भी लोग अंगीठी जलाकर आग सेंकते नजर आए। मंडल-ऊखीमठ मार्ग भी जमकर बर्फबारी होने से बाधित रहा। उधर, औली में भी पर्यटकों की संख्या कम रही।  उधर, चमोली जिले में पाणा ईराणी गांव में पिछले दिनों बर्फबारी होने से बिजली बाधित हो गई थी।